Friday, August 11, 2023

Nokari chhorane ke liye prarthna patra

 सेवा मे,


श्रीमान Nayan Sir Vip


NSV


Katihar Bihar


विषय :- नौकरी से इस्तीफा देने के लिए प्रार्थना पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है की मैं नयन कुमार आपकी कंपनी मे LF के पद पर कार्यरत हूँ। आपकी कंपनी मे जो काम मेरे से करवाया जाता है वो मुझे पसंद है। लेकिन आपके द्वारा जो वेतन मुझे दिया जाता है वो मेरे पद व अनुभव के हिसाब से सही नहीं है। इस वेतन से मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

इस समस्या को देखते हुए मैंने आपकी कंपनी से जॉब छोड़ने का निर्णय लिया है। मैंने आपकी कंपनी मे 3 माँह तक कार्य किया है। मुझे यहाँ पर काम करते हुए काफी कुछ सीखने के साथ ही बहुत सारी चीजों का अनुभव भी प्राप्त हुआ है।


अत; आपसे निवेदन है की आप मेरा इस्तीफा को स्वीकार करे। मैं आपकी कंपनी की लगातार उन्नति की शुभकामनाए देता हूँ।


सधन्यवाद


आपका विश्वासी


नाम – Nayan Kumar


पद – LF


दिनांक – 15/07/2023

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home